ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं यूके पीएम
ब्रिटेन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं यूके पीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कई घंटो से चले आ रहे सियासी दावपेंच के बाद आखिरकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी बगावत पर उतर आई है। पिछले 24 घंटो में उनके खिलाफ 41 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद जॉनसन पर पीएम पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था।
ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज ने दावा किया है कि बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मुसीबत में ब्रिटेन की बोरिस सरकार, 24 घंटे में 39 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
ब्रिटिश की बोरिस सरकार मुसीबत में दिखाई पड़ रही हैं। पिछले 24 घंटों में 39 मंत्रियों ने पीएम बोरिस जॉनसन सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया हैं।
इस्तीफों की झड़ी से ब्रिटिश सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मंत्रियों के इस्तीफे के पीछे की वजह सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी से नाराजगी होना बताया जा रहा हैं। खबरों के मुताबिक कई वरिष्ठ मंत्रियों ने सरकार पर अविश्वास जताकर पीएम जॉनसन से भी इस्तीफे की मांगा हैं। ।
इससे पहले इस्तीफा देते हुए वित्त मंत्री सुनक ने कहा था कि अब बोरिस सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता ,हालांकि उन्होंने सरकार के सही और सक्षम तरीके से चलने की अपील की। इसके ठीक बाद स्वास्थ्य मंत्री जाविद ने बोरिस सरकार में बदलाव की उम्मीद को सिरे से खारिज करने के साथ इस्तीफा दिया।
भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक से शुरू हुया इस्तीफों का दौर ने जॉनसन सरकार को संकट में डाल दिया हैं। भले ही कई मंत्री पीएम का इस्तीफा मांग रहे है लेकिन वरिष्ठ मंत्रियों के दबाव के आगे पीएम बोरिस झुकते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। ना ही वो अपने पद को छोड़ने के लिए तैयार हैं।