यमन के अदन एयरपोर्ट पर नई सरकार के मंत्रियों के विमान के पास ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत

यमन के अदन एयरपोर्ट पर नई सरकार के मंत्रियों के विमान के पास ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-30 17:29 GMT
यमन के अदन एयरपोर्ट पर नई सरकार के मंत्रियों के विमान के पास ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • अरब देश यमन के अदन एयरपोर्ट पर बुधवार को धमाके में 22 लोगों की मौत
  • ब्लास्ट से ठीक पहले देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों को लेकर एक विमान लैंड हुआ था

डिजिटल डेस्क, साना। अरब देश यमन के अदन एयरपोर्ट पर बुधवार को धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। ब्लास्ट से ठीक पहले देश की नई कैबिनेट के मंत्रियों को लेकर एक विमान लैंड हुआ था।

विमान में प्रधानमंत्री मीन अब्दुल मलिक सईद भी मौजूद थे। इस विमान के करीब ही ये ब्लास्ट हुआ। इस दौरान फायरिंग की आवाज भी सुनी गई। यमन के इनफॉर्मेशन मिनिस्टर मोमार अल इरयानी ने हमले के पीछे हूथी विद्रोहियों का हाथ होने का शक जताया है।

बता दें कि लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहे यमन में पिछले हफ्ते ही प्रतिद्वंद्वी गुट के अलगाववादियों के साथ एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत यहां के प्रधानमंत्री सईद के साथ सरकार के कई मंत्री अदन लौटे थे।

मलिक की सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता हासिल है। कई साल से चल रहे गृहयुद्ध के दौरान वह ज्यादातर वक्त निर्वासित रहे। यह सरकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद से काम कर रही थी।

 

 

Tags:    

Similar News