पाकिस्तान: बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने बस को मारी टक्कर, 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

पाकिस्तान: बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने बस को मारी टक्कर, 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-03 11:51 GMT
पाकिस्तान: बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन ने बस को मारी टक्कर, 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल
हाईलाइट
  • घटना में 10 लोग घायल हैं
  • इनमें से 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • हादसा शुक्रवार दोपहर को शेखुपुरा के नजदीक सुच्चा सौधा रेलवे फाटक पर हुआ

डिजिटल डेस्क, काराची। पाकिस्तान में शुक्रवार को कराची के करीब बिना फाटक वाली क्रॉसिंग पर सिख श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे बस में सवार 19 सिख ​श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस लाहौर से कराची जा रही थी। हादसा ननकाना साहिब के करीब सुच्चा सौधा रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। 

 

 

पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग के कारण हुआ है। यहां तेज रफ्तार शाह हुसैन एक्सप्रेस निकलने वाली थी। इसी दौरान बस के ड्राइवर ने भी रेलवे लाइन क्रॉस करने की कोशिश की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक जताया। रेल मंत्री शेख रशीद ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि सभी सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब से मत्था टेककर लौट रहे थे।

 

Tags:    

Similar News