इमरान ने US में कहा, पाकिस्तान में प्रेस को पूरी आजादी, उधर..किसी चैनल को नहीं दिखाने दी मरियम की प्रेस कांफ्रेंस
इमरान ने US में कहा, पाकिस्तान में प्रेस को पूरी आजादी, उधर..किसी चैनल को नहीं दिखाने दी मरियम की प्रेस कांफ्रेंस
- नवाज शरीफ की कोई भी फोटो प्रसारित न करने का आदेश
- पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की नोटिस की फोटो
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका में कहा था कि उनके देश में मीडिया को यूरोप से भी ज्यादा स्वतंत्रता है, जिसके बाद पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने उन्हें जमकर घेरा था। अब एक और घटना सामने आई है, जिससे पता चलता है कि पाकिस्तान में मीडिया को बिल्कुल भी आजादी नहीं है। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरयम नवाज ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की, जिसे किसी भी न्यूज चैनल पर दिखाने नहीं दिया गया।
वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा सोलंगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये आरोप लगाया कि किसी टीवी चैनल को प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी गई। पत्रकार ने एक न्यूजरूम में प्रदर्शित नोटिस की कॉपी भी लगाई, जिसमें लिखा था कि नवाज शरीफ़ की किसी भी छवि, वीडियो या फाइल प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही मरियम नवाज की तस्वीर, फुजेट और वीडियो भई प्रसारित करने पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "यह कहना कि पाकिस्तान में प्रेस पर अंकुश है, एक मजाक है। कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ जर्नलिस्ट्स (CPJ) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रेस और मीडिया की स्थिति चिंताजनक है।
खान ने कहा कि उनकी सरकार मीडिया को सेंसर करने की कोशिश नहीं कर रही है, बल्कि देश में मीडिया के पहरेदारों को मजबूत करके इसे नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले, एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के साथ मरियम नवाज का एक साक्षात्कार प्रसारण के कुछ ही मिनटों के भीतर "जबरदस्ती" हटा दिया गया था।