अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश

हमला अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-02 04:11 GMT
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश
हाईलाइट
  • क्रिस्टीना साल 2007 से 2015 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रपति रह चुकी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर बंदूक से जानलेवा हमले की कोशिश की गई। खबरों के मुताबिक क्रिस्टीना जब अपनी गाड़ी से उतरकर अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, इस दौरान उनके घर के सामने लगी भारी भीड़ में से निकलकर एक शख्स ने उन पर बंदूक तान दी। हालांकि बंदूकधारी अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाया और उसे तत्काल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। लेकिन कुछ समय के लिए उपराष्ट्रपति अंचभित हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, शख्स से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि क्रिस्टीना उस समय अदालत से घर लौट रही थीं। 

एबीपी न्यूज के मुताबिक घटना का एक वीडियो स्थानीय मीडिया की ओर से साझा किया गया। जिसे देखने पर साफ नजर आता है कि क्रिस्टीना भीड़ से निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी एक अंजान शख्स ने उन पर पिस्टल तान दी थी। पास में ही पीछे चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने बिना देरी किए आरोपी बंदूकधारी को पीछे धकेल दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के ब्राजील मूल के होने की संभावना बतायी जा रही । क्रिस्टीना साल 2007 से 2015 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रपति रह चुकी हैं।

Tags:    

Similar News