अमेरिका: दुनिया का पहला देश जहां कोरोना से एक दिन में हुई 2 हजार से ज्‍यादा मौतें

अमेरिका: दुनिया का पहला देश जहां कोरोना से एक दिन में हुई 2 हजार से ज्‍यादा मौतें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-11 02:52 GMT
अमेरिका: दुनिया का पहला देश जहां कोरोना से एक दिन में हुई 2 हजार से ज्‍यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) महामारी से अमेरिका का सबसे बुरा हाल है। यहां हर दिन कोरोना मरीजों और मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को मौतों के आंकड़ों ने सभी देशों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। इन्हीं आंकड़ों के साथ अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा।

Covid19: भारत से दवा मिलने पर बोले ट्रंप- हम कभी नहीं भूलेंगे ये मदद, मोदी ने कहा- मिलकर जीतेंगे जंग

अमेरिका में शुक्रवार को ही कोरोना संक्रमण के 35,098 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना के अब तक कुल 5,02,876 मामले आए हैं, जिनमें से 18,747 लोगों की मौत हुई है, जबकि 27,314 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Covid19 Crisis: अमेरिका में 24 घंटे में 1783 लोगों की मौत, 20 लाख से अधिक टेस्ट

मौत के मामलों में भी इटली को पीछे छोड़ सकता है अमेरिका
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से 2108 लोगों की मौत हुई है। यह आशंका जताई जा रही है कि, अगर इस महामारी से मौतों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो अमेरिका मौतों के मामले में भी कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इटली को पीछे छोड़ देगा। बता दें कि, इटली में कोरोना से अभी तक 18,849 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा है। 

 गुरुवार को 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत
अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 1,783 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले बुधवार और मंगलवार यानी 48 घंटे में अमेरिका में चार हजार लोगों की मौत हुई थी। पिछले चार दिनों में अमेरिका में 7891 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। 

Tags:    

Similar News