सिंगापुर में कोरोना के 777 नए मामले
कोरोना केस सिंगापुर में कोरोना के 777 नए मामले
Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-08 04:00 GMT
हाईलाइट
- सिंगापुर में कोरोना के 777 नए मामले
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोना के 777 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 283,991 हो गई है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया, कोरोना के नए मामलों में से, 366 कम्युनिटी, 15 प्रवासी श्रमिक छात्रावास और 396 बाहरी मामले हैं।
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 535 नए ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 251 स्थानीय और 284 बाहरी मामले हैं।
वर्तमान में अस्पतालों में कुल 165 मामले हैं, जिनमें से 13 मामले गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में गंभीर रूप से बीमार हैं।
कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में 2 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 837 हो गई है।
आईएएनएस