रबड़-चावल समझौते पर हस्ताक्षर की 70वीं वर्षगांठ आयोजित
सम्मेलन रबड़-चावल समझौते पर हस्ताक्षर की 70वीं वर्षगांठ आयोजित
- मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 17 फरवरी को चीनी और श्रीलंकाई राजनीतिक पार्टियों ने ऑनलाईन और ऑफलाईन के तरीकों से चीन-श्रीलंका राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ और रबड़-चावल समझौते पर हस्ताक्षर की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया।
मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजा। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षा, बीस से अधिक पार्टी नेता, श्रीलंकाई सांसदों और विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों समेत करीब 700 लोग सम्मेलन में उपस्थित हुए।
सम्मेलन में चीनी सीपीसी पार्टी के वैदेशिक संपर्क विभाग के प्रभारी सोंग थाओ ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बधाई पत्र सुनाया। उन्होंने कहा कि रबड़-चावल समझौते ने दोनों देशों के मैत्री द्वार को खोला है।
चीन-श्रीलंका संबंध बड़े देश और छोटे देश के बीच मैत्रीपूर्ण सहअस्तित्व और आपसी लाभ वाले सहयोग की मिसाल बन चुके हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी श्रीलंका की राजनीतिक पार्टियों के साथ नये युग में द्विपक्षीय साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करने के लिए नया योगदान देना चाहती है। सम्मेलन में सोंग थाओ ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के बारे में जानकारी दी।
श्रीलंका के नेता ने सीपीसी पार्टी के नेतृत्व में चीन में प्राप्त उल्लेखनीय विकास उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और आशा जताई कि वे सीपीसी पार्टी के साथ रबड़-चावल समझौते की भावना का प्रसार कर द्विपक्षीय मैत्री और सहयोग को आगे बढ़ाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
(आईएएनएस)