Coronavirus: पाकिस्तान में तबलीगी जमात के 7 और लोग कोविड-19 से संक्रमित

Coronavirus: पाकिस्तान में तबलीगी जमात के 7 और लोग कोविड-19 से संक्रमित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-16 06:00 GMT
Coronavirus: पाकिस्तान में तबलीगी जमात के 7 और लोग कोविड-19 से संक्रमित

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सबसे प्रभावित क्षेत्र पंजाब प्रांत में तबलीगी जमात के सात और लोग नोवल कोरोनोवायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉन न्यूज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सात मामलों में से छह मामले साहिवाल के और एक मामला पाकपट्टम का है। तबलीगी जमात के 198 कार्यकतार्ओं को दो सप्ताह पहले पाकपट्टम में क्वारंटाइन किया गया था और उनका टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आया।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12380 हुई, अब तक 414 लोगों ने गंवाई जान

पाकपट्टम उपायुक्त अहमद कमाल मान ने कहा, 198 में से एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि अन्य कार्यकतार्ओं को पेशावर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में मौजूद 97 धर्म प्रचारकों की रिपोर्ट अभी भी लंबित है।पाकिस्तान में कोविड-19 से 6297 लोग संक्रमित हैं, सबसे अधिक पंजाब में हैं, जहां संख्या 3016 है, उसके बाद सिंध प्रांत का स्थान आता है, जहां 1668 लोग संक्रमित हैं। देश में अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है।

बेसहारा महिला की मौत होने पर बेटे बने पुलिसवाले, कंधा देकर किया अंतिम संस्कार

 

Tags:    

Similar News