पिछले 24 घंटों में 4 हजार 965 नए मामले दर्ज, 66 लोगों ने गवाई जान

मलेशिया कोरोना पिछले 24 घंटों में 4 हजार 965 नए मामले दर्ज, 66 लोगों ने गवाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-08 08:30 GMT
पिछले 24 घंटों में 4 हजार 965 नए मामले दर्ज, 66 लोगों ने गवाई जान
हाईलाइट
  • मरने वालों की संख्या 30 हजार 718 पहुंच चुकी है

डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मलेशिया में मंगलवार की मध्यरात्रि तक 4,965 नए कोविड-19 मामलों की सूचना मिली है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 26,67,999 हो गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चला है कि नए मामलों में से कुछ 29 विदेशों से आये लोगों में मिले हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य 66 मौतों की सूचना मिली है, जिससे मरने वालों की संख्या 30,718 हो गई है।

ठीक होने के बाद लगभग 4,817 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 2,576,870 हो गई है। कुछ 60,411 सक्रिय मामले हैं, 437 को गहन देखभाल में रखा गया है।

देश में मंगलवार को 1,24,499 टीके की खुराक दी। वहीं अब तक लगभग 79.3 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक खुराक प्राप्त ली है और 78 प्रतिशत का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News