चीन में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये
कोविड-19 चीन में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये
Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-20 13:30 GMT
हाईलाइट
- चीन में कोरोना के 49 नये मामले सामने आये
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी स्वास्थ्य और चिकित्सा आयोग ने सोमवार की सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में चीन की मुख्य भूमि में कुल 49 कोरोना मामले पाए गये हैं। जिनमें 28 स्थानीय मामले शामिल हैं। ये 28 स्थानीय मामले सब फुच्येन प्रांत में हैं । अब चीन की मुख्य भूमि में कुल 541 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 15,730 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं। उधर इस महामारी में चीन के हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 28,364 कोरोना मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 12,160 मामले हैं।
(आईएएनएस)