पिछले 24 घंटों में 412 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार
सिंगापुर कोरोना पिछले 24 घंटों में 412 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 27 लाख के पार
Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 03:30 GMT
हाईलाइट
- अस्पतालों में कुल 481 लोगों का इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 412 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,384 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से बताया कि नए मामलों में से, 371 कम्युनिटी, 6 प्रवासी श्रमिक छात्रावास और 35 बाहरी मामले सामने आए हैं।
वर्तमान में कोरोनावायरस के अस्पतालों में कुल 481 मामले हैं, जिनमें से 33 मामले गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। वर्तमान में आईसीयू 46.4 प्रतिशत तक भरे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण एक संक्रमित की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 809 हो गई है।
(आईएएनएस)