पाकिस्तान में कोरोना के 39 नए मामले
कोविड-19 पाकिस्तान में कोरोना के 39 नए मामले
- पाकिस्तान में कोरोना के 39 नए मामले
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए। ये जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में नए मामलों के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,528,603 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोरोना से कुल 30,372 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मंगलवार को कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।
पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना के 9,712 टेस्ट किए गए। देश में पॉजिटिविटीरेट 0.40 प्रतिशत है।
इस समय दक्षिण एशियाई देश में 108 सक्रिय मामले हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.