255 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 75 हजार के पार
सिंगापुर कोरोना 255 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 75 हजार के पार
Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-20 03:30 GMT
हाईलाइट
- कुल 496 मामले वर्तमान में अस्पतालों में हैं
डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर में कोविड-19 के 255 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,910 हो गई है।
नए मामलों में से, 182 समुदाय में थे, छह प्रवासी श्रमिक छात्रावास में थे और 67 बाहर से आए मामले थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
कुल 496 मामले वर्तमान में अस्पतालों में हैं, जिनमें से 29 मामले गंभीर हैं और गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 संक्रमण के कारण जटिलताओं से तीन और रोगियों की मृत्यु हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 813 हो गई।
(आईएएनएस)