म्यांमार में कोरोना के 2,467 नए मामले, 3 की मौत
कोरोना केस म्यांमार में कोरोना के 2,467 नए मामले, 3 की मौत
- म्यांमार में कोरोना के 2
- 467 नए मामले
- 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,467 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 550,824 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 1 फरवरी के बाद से दो सप्ताह से ज्यादा समय में यह तेज उछाल है।
मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को कुल 30,770 लैब सैंपल का टेस्ट किया गया है। देश में पॉजिटिविटी रेट 8.02 प्रतिशत है। विज्ञप्ति में कहा गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,314 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को अन्य 808 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 518,884 हो गई है। म्यांमार में मार्च 2020 में पहले दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे।
आईएएनएस