म्यांमार में कोरोना के 16 नए मामले

कोविड-19 म्यांमार में कोरोना के 16 नए मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-25 03:00 GMT
म्यांमार में कोरोना के 16 नए मामले
हाईलाइट
  • म्यांमार में कोरोना के 16 नए मामले

डिजिटल डेस्क, यांगून। म्यांमार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 612,749 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति से सामने आई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, देश में मरने वालों की संख्या 19,434 है क्योंकि रविवार को महामारी से कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 24 नए मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 591,633 हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार तक देश में कोरोना टीकों की 5.375 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई साथ ही 2.286 करोड़ से ज्यादा लोगों का पूरी तरह से वैक्सीनेशन हो चुका है।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News