मलेशिया में कोविड के 15 हजार 669 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार
कोरोना वायरस मलेशिया में कोविड के 15 हजार 669 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार
- मलेशिया में कोरोनावायरस के 15
- 669 नए मामले
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में मंगलवार आधी रात तक कोविड-19 के 15,669 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,011,440 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चला है कि नए मामलों में से 17 मामले बाहर के हैं और 15,652 स्थानीय प्रसारण से फैले हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से संघर्ष करते हुए 463 लोगों की मौत हो गई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,587 हो गई है। कोरोना से ठीक होने के बाद लगभग 18,053 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,764,576 हो गई है। बाकी 225,277 सक्रिय मामलों में से 1,242 का गहन देखभाल इकाइयों में इलाज किया जा रहा है और उनमें से 692 को सांस लेने में मदद की जरूरत है।
देश में अकेले मंगलवार को 243,971 खुराकें दी गईं और अबतक 66.3 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक खुराक ले ली है और 54.1 प्रतिशत लोग पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है।
(आईएएनएस)