कोयले की खदान में फंसे 13 चीनी नागरिक, बचाव कार्य जारी
कोयले की खदान में फंसे 13 चीनी नागरिक, बचाव कार्य जारी
Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-01 09:00 GMT
हाईलाइट
- कोयले की खदान में फंसे 13 चीनी नागरिक
- बचाव कार्य जारी
बीजिंग, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के हुनान प्रांत में एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसके बाद इसमें 13 लोग फंस गए। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए मंगलवार को बचाव अभियान चल रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार सुबह लीयांग शहर के युआनजियांगशान कोयला खदान में हुई।
अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान में 11 दलों के 860 सदस्य शामिल हैं।
बचाव मुख्यालय के अनुसार पंपिंग सिस्टम के माध्यम से कोयला खदान में से पानी बाहर निकाला जा रहा है, जिससे पानी का स्तर कम हो रहा है।
एवाईवी-एसकेपी