कनाडा: खालिस्तानी अलगाववाद को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का दोहरा रवैया उजागर
- ट्रूडो ने अपने देश में खालिस्तानियों की मौजदूगी को कबूला
- एक बार फिर पीएम ट्रूडो का दोहरा चरित्र उजागर
- खालिस्तान कनाडा में सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश में खालिस्तानी होने का कबूलनामा किया है। इससे एक बार फिर पीएम ट्रूडो का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। हालांकि इससे आगे ट्रूडो ने यह भी कहा कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी कनाडा में सिख समुदाय का रिप्रेजेंटेशन नहीं करते हैं। कनाडाई पीएम ने ये सब पिछले हफ्ते दिवाली पर आयोजित समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के दौरान कही। ट्रूडो का बयान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद के बीच आया है।
आपको बता दें कनाडाई पीएम और उनकी सरकार पर कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा, ट्रूडो और उनकी सरकार इन आरोपों को हमेशा से खारिज करती आई है। लेकिन अब उनका कबूलना उनके दोहरे चरित्र को बताता है।
अब तक ट्रूडो खालिस्तानियों को अलगाववादी और आतंकी मानने से इनकार करने के साथ भारत पर हत्या की साजिश रचने का आरोप मढ़ते आए है। लेकिन अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का कबूलना भारत के उस आरोप को सही साबित ठहराती है जिसमें कनाडाई सरकार खालिस्तानियों को शरण देती है, और उनका बचाव भी करती है।