अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना, टिम वाल्ज उनके साथ ठोकेंगे ताल
- मिडवेस्ट में डेमोक्रेटिक वर्चस्व को बढ़ाना
- हैरिस ने वाल्ज को अपना रनिंग मेट चुना
- हैरिस का मुकाबला ट्रंप से होगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवारी हासिल कर ली। कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट चुना है, यानी टिम अब डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। टिम को चुनने के पीछे की मुख्य वजह मिडवेस्ट में डेमोक्रेटिक वर्चस्व को बढ़ाना हैं। हैरिस अमेरिका की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला बन गई हैं। हैरिस राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं।
59 वर्षीय कमला हैरिस का मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से होगा। आपको बता दें बीते शुक्रवार को हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने को लेकर हैरिस ने कहा था कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर गौरवान्वित हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान लोगों को देश प्रेम से प्रेरित होकर एकजुट होने और सर्वश्रेष्ठ के लिए लड़ने के बारे में है।
आपको बता दें 20 अक्तूबर 1964 को कमला देवी हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में श्यामला गोपालन और डोनाल्ड हैरिस के घर हुआ था। गोपालन 19 वर्ष की आयु में भारत से अमेरिका आ गई थीं। वह स्तन कैंसर वैज्ञानिक थीं, जबकि डोनाल्ड हैरिस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। डोनाल्ड मूल रूप से जमैका से थे। कमला ने 2016 में सीनेटर चुनी गईं।