हमास-इजरायल युद्ध: हमास सुरंग से अमेरिकी नागरिक की लाश मिलने पर भड़कीं कमला हैरिस, हमास को कहा 'दुष्ट आतंकी संगठन'

  • सुरंग से मिले 6 शव
  • उपराष्ट्रपति का फूटा गुस्सा
  • मृतक के परिवार को दी संवेदना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-01 10:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा पट्टी के रफाह शहर में हमास की सुरंग के बाहर से अमेरिकी युवक की डेड बॉडी मिलने पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस गुस्से से भड़क उठी हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए हमास को एक दुष्ट आतंकवादी संगठन करार दिया है। अमेरिकी नागरिक के अलावा सुरंग से पांच अन्य लोगों के भी शव मिले हैं। आईडीएफ के मुताबिक, जिन लोगों के शव मिले हैं उन सभी को इजरायल से बंदी बनाया गया था। बता दें कि, कमला हैरिस ने मृतक के परिजन को लेकर संवेदना प्रकट की है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूब को अमेरिका के हर्ष गोल्डबर्ग पोलिन को बंधक बना लिया था। पोलिन की उम्र 23 साल थी।

हमास दुष्ट आतंकवादी संगठन है- कमला हैरिस

अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने कहा, "हमास एक दुष्ट आतंकवादी संगठन है। इन हत्याओं के साथ, हमास के हाथों पर और भी अमेरिकी लोगों का खून लगा है। मैं हमेशा हमास की क्रूरता की कड़ी निंदा करती हूं और पूरी दुनिया भी इसकी कड़ी निंदा करती है। 1,200 लोगों के नरसंहार से लेकर यौन हिंसा, बंधक बनाने और इन हत्याओं तक हमास की दुष्टता स्पष्ट और भयावह है। हमास ने इजरायल के लोगों और इजराइल में अमेरिकी नागरिकों के लिए जो खतरा पैदा किया है, उसे खत्म किया जाना चाहिए और हमास गाजा पर नियंत्रण नहीं कर सकता। फिलिस्तीनी लोगों को भी लगभग दो दशकों तक हमास के शासन के दौरान पीड़ा झेलनी पड़ी है।"

यह भी पढ़े -मेजर ध्यानचंद जयंती विशेष हॉकी के 'जादूगर' जिनकी स्टिक से बॉल 'चिपक' जाती थी, जब भी ओलंपिक में खेले विरोधियों को पस्त ही किया

उपराष्ट्रपति ने जताई संवेदना

कमला हैरिस ने मृतक के माता-पिता जॉन पोलिन और राचेल गोल्डबर्ग पोलिन के लिए संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा- मैं इस साल की शुरुआत में जॉन और रेचेल से मिली तो मैंने उनसे कहा था कि वह अकेले नहीं हैं. अब इस भयानक नुकसान पर उनके माता-पिता शोक मना रहे हैं. अमेरिकी और दुनिया भर के लोग जॉन, राचेल और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे और उन्हें प्यार भेजेंगे।

इजरायल आर्मी को मिले शव

दरअसल, इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच इजरायल की आर्मी ने गाजा से कई शव बरामद किए हैं। सभी डेड बॉडी को बाहर निकाल उनकी पहचान किए जाने की जानकारी है। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायल की डिफेंस फोर्स ने कहा कि- फिलहाल क्षेत्र में सेना का काम जारी है और शवों को बाहर निकालने और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, जो कई घंटों तक चलेगी।

Tags:    

Similar News