PTI पर प्रतिबंध: जेल में बंद इमरान खान की मुश्किलें फिर बढ़ी, पाकिस्तान सरकार ने PTI को बैन करने का जारी किया फरमान
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका
- पाकिस्तान सरकार ने PTI को बैन करने का सुनाया फैसला
- पूर्व पीएम की मुश्किलें बढ़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को बैन करने की ऐलान किया है। बता दें, इमरान खान पर मुल्क में राज्य विरोधी आरोप लगाए गए हैं। जिसके चलते उन्हें जेल में बंद किया गया है। शहबाज सरकार के इस निर्णय की पुष्टी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने की है।
चुनाव में पीटीआई पर लगी थी रोक
पाकिस्तान में इस साल हुए आम चुनाव में पीटीआई पार्टी चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बात से खफा पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। चुनाव में ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करने वाली इमरान की पार्टी मुल्क की सत्ता में काबिज नहीं हो पाई थी। इसके बाद पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी गड़बड़ी का इल्जाम लगाया था।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोमवार को इमरान खान से जुड़े फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई को बैन करने का निर्णय लिया है। बीते दिनों पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित सीटों और इद्दत मामले के संबंध में फंसे इमरान खान को बरी कर दिया था। सूचना मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि सरकार ने पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला राष्ट्र गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने दी जानकारी
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार सु्प्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। तरार ने कहा कि सरकार ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई और पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर अनुच्छेद 6 के अंतर्गत देशद्रोह का मामला दर्ज करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि मुल्क में उनकी सरकार और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकती है। तरार ने पीटीआई पर बैन लगाने के बारे में कहा कि इमरान की पार्टी पर कार्रवाई करने के खिलाफ हमारी सरकार के पास पर्याप्त सबूत हैं। बता दें, अनुच्छेद 6 के अंतर्गत परवेज मुशर्फ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।