हमला और मौत: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी में इजरायल, गाजा में घुसाएगा एक लाख सैनिक

  • इजरायल ने बनाया अपना लक्ष्य
  • हमास को खत्म करने का टारगेट
  • गाजा में चलाया जाएगा ग्राउंड ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-09 05:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमले की तैयारी कर ली है। इजरायल ने हमास पर चढ़ाई करने के लिए अपनी फौज को तैयार कर लिया है। इजरायल ने अब अपना लक्ष्य बना लिया है कि हमास के सैनिक शक्तियों को पूरी तरह तबाह करके की दम लेगा। इसके लिए इजरायल डिफेंस गाजा पट्टी में अपने एक लाख सैनिक घुसाएगा। इजरायल डिफेंस का कहना है कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाकर वहां एक-एक आतंकी को ढूंढकर खत्म किया जाएगा।  

आपको बता दें फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया जिसमें  700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि  इजरायल के काउंटर अटैक में हमास के 450 लोग भी ढेर हो चुके है। अब इजरायल हमास को पूरी तरह खत्म करने की तैयारी में जुट गया है। 

खबरों के मुताबिक इजरायल एयरफोर्स की ओर से दावा किया था कि हमास के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों को उड़ा  दिया गया है, जिनमें हमास की नेवी विंग के सीनियर अधिकारी मोहम्मद काश्ता का भी मुख्यालय भी शामिल है। दूसरी तरफ इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि Gilad Erdan ने संयुक्त राष्ट्र में हमास के हमले को इजरायल का 9/11 बताया है।   

Tags:    

Similar News