इजराइल-हमास युद्ध: गाजा से हमास लड़ाकों को खदेड़ने के लिए इजराइल-अमेरिका का खास प्लान, ताकि इलाके में दोबारा आतंकी न पनपे
- इजराइल-हमास में फिर से जंग जारी
- ताजा हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
डिजिटल डेस्क, येरुशलम। इजराइल-हमास के बीच एक बार फिर से जंग जारी हो गया है। हमास ने दावा किया है कि सीजफायर के बाद इजराइल हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि गाजा से हमास के लड़ाकों को भागने के लिए इजराइल-अमेरिका ने खास तरह की प्लानिंग की है।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशों के उच्च अधिकारियों ने जंग को छोटा करने के संभावित विकल्प के रूप में गाजा पट्टी से हजारों निचले स्तर के हमास लड़ाकों को बाहर निकालने पर चर्चा की है।
हमास को कुचलने की तैयारी
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने हमास से युद्ध खत्म होने और गाजा में अपने शासन को चलाने लिए योजना बना रखी है साथ ही इस बात का भी ख्याल रख रहा है कि भविष्य में हमास या इसकी तरह कोई भी संगठन इस क्षेत्र में फिर से सिर न उठा सके जिससे इजराइल को नुकसान उठाना पड़े। बताया जा रहा है कि इस प्लानिंग को इजराइल डिफेंस फोर्सेज के थिंक टैंक ने तैयार किया है। जिसमें हमास मुक्त सुरक्षित क्षेत्र का निर्माण शामिल है।
हमास के लड़ाकों को पूरे परिवार के साथ भगाने की प्लानिंग
रिपोर्ट की मानें तो, गाजा से हमास के एक-एक लड़ाके को खत्म करने की योजना है। अमेरिका-इजराइल के प्लान के मुताबिक, हमास के लड़ाकों के पूरे परिवार को गाजा पट्टी से बाहर निकालने का प्लान है। इस प्रस्ताव की तुलना 1982 के समझौते से की गई, जिसमें तत्कालीन फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के प्रमुख यासर अराफात और लगभग 11,000 फिलिस्तीनी लड़ाके बेरूत की दो महीने की घेराबंदी के बाद लेबनान छोड़कर ट्यूनीशिया चले गए थे।
इजराइली सेना के अधिकारी ने क्या कहा?
द वॉल स्ट्रीट जर्नल को इजराइल सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर गाजा छोड़ने का विकल्प हमास के लड़ाकों को पेश किया गया तो इसे वो स्वीकार करेंगे या नहीं। अगर आसानी से नहीं मानेंगे तो जबरदस्ती हटाना पड़ेगा चाहे इसके लिए उन्हें नेस्तनाबूद क्यों न करना हो। इजरायली अधिकारी ने आगे कहा, "मैं उन्हें पीएलओ जितना तर्कसंगत नहीं मानता। हमास ईरान के विचारों से जुड़ा एक अधिक धार्मिक, जिहादी संगठन है।"
इजराइली अधिकारी ने हमास के लड़ाकों के लिए आगे कहा कि फिलहाल हमास के लड़ाकों को बाहर निकालने के बारे में कोई "व्यावहारिक चर्चा" नहीं है। आईडीएफ द्वारा इसकी योजना बनाई जा रही है कि हमास मुक्त गाजा पट्टी का विकास अरब और संयुक्त अरब मिलकर करें।