इजराइल -हमास युद्ध: अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद की ऑफिस में तोड़फोड़, कार्यालय की दीवारों पर फिलिस्तीन की आजादी के लिखे नारे

  • पहले भी हो चुका है थानेदार का विरोध
  • इजराइल ने किया समर्थन
  • सोशल मीडिया अकाउंट भी हो चुका हैक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 11:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार के डेट्रायट स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ और हमला हुआ।सांसद थानेदार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। सांसद ने सोशल मीडिया पर  कार्यालय की तस्वीरें भी साझा की, साझा पोस्ट में साफ दिखाई दे रहा है कि कार्यालय की दीवारों पर फिलिस्तीन की आजादी के नारे लिखे गए हैं। खबरों के मुताबिक सांसद के कार्यालय में हुए हमले के पीछे फिलिस्तीनियों का हाथ माना जा रहा है। बीते साल दिसंबर में भी थानेदार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। साथ ही फिलिस्तीन समर्थकों ने रात तीन बजे उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। 

थानेदार के कार्यालय के प्रवक्ता ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। थानेदार ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'कांग्रेस का सदस्य होने के नाते मैं हमेशा बातचीत और चर्चा करना चाहता हूं, दुर्भाग्य से कम्युनिटी सेंटर (ऑफिस) में हुई तोड़फोड़ कोई अकेली घटना नहीं है, साथ ही न ये संवाद का सही तरीका है। ये सब सिर्फ डर फैलाने और लोगों को बांटने की कोशिश है। सांसद थानेदार ने लिखा कि 'वह पहले भी ऐसे विरोध झेल चुके हैं। बीते साल दिसंबर में तो यह विरोध हिंसक हो गया था। इन घटनाओं के चलते लोग घायल हुए और इससे मेरे परिजन घबराए हुए हैं।

आपको बता दें अमेरिकी सांसद थानेदार ने कुछ समय पहले इजराइल -हमास युद्ध में इजराइल का समर्थन किया था। थानेदार ने कहा कि इजराइल को अमेरिका के समर्थन की जरूरत है। साथ ही उन्होंने हमास को बर्बर आतंकी संगठन बताया और इसे खत्म करने की जरूरत बताई । इसके चलते थानेदार फिलिस्तीन समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं।

Tags:    

Similar News