हिजबुल्लाह का नया चीफ: एयर स्ट्राइक में नसरल्लाह की मौत के बाद भाई हाशिम सफीद्दीन को मिला जिम्मा, हिजबुल्लाह के टॉप 3 नेताओं में से था एक
- नसरल्लाह के भाई के हाथों में हिजबुल्लाह की कमान
- US ने दिया सफीद्दीन को आतंकवादी करार
- शुक्रवार को मारा गया था नसरल्लाह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इजरायली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए चीफ की घोषणा कर दी है। नसरल्लाह की जगह अब उनके भाई हाशिम सफीद्दीन के हाथों में जिम्मा सौंपा गया है। सफीद्दीन को साल 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) ने आतंकवादी करार दिया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की निगरानी करता है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह के अगले चीफ को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे। हालांकि, अब नया प्रमुख चुना जा चुका है। हाशिम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के टॉप 3 नेताओं में से एक माना जाता था।
एयर स्ट्राइक में हुई नसरल्लाह की मौत
इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने शनिवार को यह बड़ा दावा किया था। टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के मुताबिक, इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार को हवाई हमला किया था, यहां हिजबुल्लाह के लड़ाके के साथ उनका चीफ नसरल्लाह भी मौजूद था। नसरल्लाह को NEW ORDER नामक ऑपरेशन के तहत मारा गया था। इजरायल की मीडिया का ये मानना है कि जिस समय नसरल्लाह पर अटैक किया गया उस वक्त हाशेम सफीद्दीन भी वहीं उपस्थित थे। लेकिन किस्मत अच्छी होने की वजह से उसकी जान बच गई।
इजरायल प्रधानमंत्री ने की मौत की पुष्टि
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इजरायली एयर स्ट्राइक में मौत हो जाने की पुष्टि की। नेतन्याहू ने नसरल्लाह को आतंकवादी प्रमुख करार देते हुए कहा था कि हिजबुल्लाह प्रमुख की हत्या मध्य पूर्व सत्ता को नया आकार देगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ने अपना बदला लिया है, अपना हिसाब चुकता किया है।
वहीं बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पीएम ने एक बयान दिया था कि उन्होंने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह पर हमले करने के निर्देश दिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के किए गए हमले काफी नहीं थे।