अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच तीखी बहस, नस्लीय टिप्पणी पर तू-तू, मैं-मैं, दोनों के बीच कई मुद्दों पर हुई बहस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के बीच एक बहस के दौरान खूब तू-तू ,मैं- मैं हुई। आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस है। वोटिंग से ठीक आठ सप्ताह पहले दोनों उम्मीदवारों के बीच बहस हुई।
बहस में रूस-यूक्रेन जंग और इजरायल -हमास संघर्ष पर जमकर बहस हुई। नस्लीय टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई। मामला उस वक्त और तनावपूर्ण हो गया, जब ट्रंप लगातार बाइडेन प्रशासन की विफलताओं को उजागर कर रहे थे और कमला हैरिस ने जवाब दिया कि आप बाइडेन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
बहस के बीच यूक्रेन युद्ध पर कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक कीव में होते। हैरिस ने कड़क अंदाज में ट्रंप से कहा , ट्रंप को ये समझना चाहिए कि पुतिन किसी के सगे नहीं है। वे अपने लिए ट्रंप को धोखा देने से भी नहीं चूकेंगे। रूस -यूक्रेन जंग में यूक्रेन के जीतने के सवाल के जवाब में ट्रंप सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए यूद्ध रूकने की बात कही। ट्रंप ने कहा मुझे लगता है कि इस जंग को रोकना अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा जरूरी और सर्वाधिक हित में है। हमें ऐसा करना चाहिए।
दोनों उम्मीदवारों ने 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट में अर्थव्यवस्था, टैक्स कट से लेकर अप्रवासियों का मुद्दा, गर्भपात कानून, चीन, रूस-यूक्रेन जंग, हाउसिंग, जॉब, विदेश नीति समेत 10 बड़े मुद्दों पर तीखी बहस की। ट्रंप और कमला हैरिस ने डिबेट के शुरु होने से पहले हाथ मिलाए। चुनाव से 2 महीने पहले हुई इस डिबेट को अमेरिकी मीडिया हाउस ABC ने होस्ट किया है। ट्रंप ने सातवीं बार डिबेट में हिस्सा लिया है, जबकि कमला हैरिस के लिए यह पहला मौका था। इससे पहले 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें ट्रंप और बाइडेन शामिल हुए थे। पहली डिबेट में हार के बाद बाइडेन को उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी और डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार बनाया था।