अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: एलन मस्क ने कहा अमेरिका के लिए जरूरी है कि ट्रम्प 2024 का चुनाव जीतें

  • अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क के साथ की बातचीत
  • एलन मस्क के साथ ट्विटर पर हुई बातचीत
  • ट्रंप ने कहा बाइडेन को उनकी पार्टी ने जबरन हटाया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 04:48 GMT

डिजिटल डेस्क,  वाशिंगटन। एक्स के सीईओ ,विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति व प्रसिद्ध उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को देश के लिए जरूरी बताया है। दरअसल मस्क ने बीते दिन सोमवार को ट्रंप को साक्षात्कार लिया था। मस्क ने कहा अमेरिका के लिए यह जरुरी है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2024 का राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतें।  ट्रम्प ने मस्क साथ लाइव बातचीत में सोमवार को ये बातें कहीं।

आपको बता दें मस्क ने कहा मुझे लगता है, वास्तव में अमेरिका की भलाई के लिए यह चुनाव ट्रंप जीतें। उन्होंने कहा यह मेरी निजी राय है। मस्क- ट्रंप के बातचीत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा।

एलन मस्क के साथ ट्विटर स्पेस पर हुई बातचीत में ट्रंप ने कहा कि बाइडेन को उनकी पार्टी ने जबरन हटाया। मस्क के बयान को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के 2024 अभियान टीम ने कहा है मस्क अपने मंच का इस्तेमाल अमेरिकी लोकतंत्र को नियंत्रण करने में कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News