अतिरिक्त टैक्स व फीस: वर्ष के अंत तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब टैक्स व फीस घटायी

  • चीनी टैक्स प्राधिकरण से मिले ताजा आंकड़ें
  • जनवरी से नवंबर तक करीब 2 खरब 55 अरब अमेरिकी डॉलर
  • इस साल अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 13:12 GMT

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी टैक्स प्राधिकरण से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से नवंबर तक चीन ने अतिरिक्त 18 खरब 12 अरब 50 करोड़ युवान (लगभग 2 खरब 55 अरब अमेरिकी डॉलर) अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी।

निजी उद्यमों के लिए अतिरिक्त 13 खरब 37 अरब 10 करोड़ युवान की टैक्स व फीस घटायी गयी, जो कुल समर्थन रकम का 73.8 प्रतिशत है। व्यवसायों की दृष्टि से देखा जाए तो विनिर्माण और उससे संबंधी थोक व खुदरा बिक्री में 7 खरब 59 अरब 72 करोड़ युवान की अतिरिक्त टैक्स व फीस घटायी गयी, जो कुल समर्थन रकम का 41.9 प्रतिशत है। उल्लेखनीय बात है कि मध्यम, छोटे व लघु उद्यमों को सर्वाधिक लाभ मिला। उनके टैक्स व फीस में 11 खरब 20 अरब 33 करोड़ युवान की कमी आयी।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News