चुनाव: आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में महिला कारोबारी हल्ला टॉमसडॉटिर पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर से आगे
- टॉमसडॉटिर को 32.4 प्रतिशत वोट मिले
- राष्ट्रपति चुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में
- एक अगस्त तक काम करेंगे निवर्तमान राष्ट्रपति गुडनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में महिला कारोबारी हल्ला टॉमसडॉटिर पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडॉटिर से आगे चल रही है। यह जानकारी रविवार को प्रकाशित सभी निर्वाचन क्षेत्रों के आंशिक परिणामों के अनुसार दी गयी।
आइसलैंड के निवर्तमान राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन एक अगस्त तक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। इस दौरान नव-निर्वाचित राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं, जोहानसन ने एक जनवरी को घोषणा की थी कि वह दो कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। आइसलैंड में एक दौर में ही चुनाव होता है।
नए राष्ट्रपति का चुनाव कुल वोट के लगभग एक चौथाई के साथ होता है। आइसलैंड में राष्ट्रपति के पास सीमित राजनीतिक शक्तियां हैं। हालांकि, वे सभी औपचारिक कर्तव्यों का पालन करते हैं और उन्हें आइसलैंडिक समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव माना जाता है।
यूनीवार्ता ने राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि लगभग 1 लाख 60 हजार वोटों में से 86 हजार 551 वोटों की गिनती के साथ सुश्री टॉमसडॉटिर को 32.4 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुश्री जैकब्सडॉटिर को 26.3 प्रतिशत वोट मिले। छह निर्वाचन क्षेत्रों के साथ आइसलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां चुनाव एक दौर में होता है इसलिए जिसे सबसे अधिक वोट मिलेंगे वह चुना जाएगा।
आइसलैंड में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। स्थानीय समय के अनुसार, शनिवार रात 10 बजे तक बड़े नगर पालिकाओं में मतदान केंद्र खुले रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग दो लाख 70 हजार लोग वोट देने के लिए पात्र हैं। उन्हें मतदान करने के लिए पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसी व्यक्तिगत पहचान लानी होगी। वहीं, चुनाव मैदान में 12 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है।
नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक आइसलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री कैटरीन जकोब्सडॉटिर और व्यवसायी हल्ला टॉमसडॉटिर के बीच कांटे का मुकाबला है। सर्वेक्षण एजेंसी गैलप पोल ने जकोब्सडॉटिर को 26 फीसदी और टॉमसडॉटिर को 23.9 फीसदी वोट दिए। वहीं जॉन ग्रार को पांचवें स्थान पर आठ फीसदी मत मिले।