बड़ा खुलासा: ईरान के ज्यादातर मिसाइलों को अमेरिका ने किया नष्ट, महज कुछ ही मिसाइलों को इजराइल ने रोका
- ईरान की ओर से दागे गए मिसाइलों को अमेरिका ने रोका
- इजराइल ने कुछ ही मिसाइलों को किया नष्ट
- हमले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों ने किया बड़ा खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने 13 अप्रैल को इजराइल पर करीब 300 मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। हालांकि, इजराइल ने दावा किया कि उसने करीब 99 फीसदी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इस बीच हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अमेरिकी न्यूज आउटलेट द इंटरसेप्ट से अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ईरान के ज्यादा से ज्यादा मिसाइलों को अमेरिकी विमानों ने इजराइल पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया था। इस काम में अमेरिका का साथ जॉर्डन, फ्रांस और ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय देशों ने दिया था।
अमेरिकी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ईरान की ओर से दागे गए ज्यादा मिसाइलें खराब थीं। इसमें से 80 फीसदी मिसाइलों को अमेरिका ने ही नष्ट कर दिया था। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि ईरान और यमन से इजराइल पर हमला किया गया था। हालांकि, अमेरिका ने यह नहीं बताया है कि उसने ईरान के मिसाइलों को कहां नष्ट किया था। बता दें कि, सऊदी अरब में अमेरिका का सक्रिय सैन्य अड्डा है।
अमेरिका ने किया बड़ा खुलासा
अमेरिका ने बताया है कि उसकी सेना ने मध्य-पूर्व में दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया है। यह सभी मिसाइलें ईरान, इराक, सीरिया और यमन की ओर से दागे गए थे। अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि अमेरिकी सेना इजराइल की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही, इजराइल की स्थितरता के लिए सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, 'हम ईरान और उसके प्रतिनिधियों द्वारा किए गए इन लापरवाह और अभूतपूर्व हमलों की निंदा करते हैं। हम ईरान से अपने प्रॉक्सी बलों सहित किसी भी अन्य हमले को तुरंत रोकने और तनाव कम करने का आह्वान करते हैं।'
अमेरिका ने लगाई फटकार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल में हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि राजनयिक प्रतिक्रिया पर जी-7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे। बाइडेन ने कहा, 'इजराइल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने इजराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए अभी पीएम नेतन्याहू से बात की है।'