ईडी के घेरे में सोरेन: इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पेश किया सरकार बनाने का दावा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-31 10:04 GMT
Live Updates - Page 2
2024-01-31 15:23 GMT

हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

राजभवन में हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। उनके इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। अब राज्य के नए मुख्यमंत्री की कमान चंपई सोरेन संभालेंगे। विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए उनका चुनाव किया गया।  

2024-01-31 15:19 GMT

हेमंत सोरेन पहुंचे राज्यभवन

हेमंत सोरेन राज्यभवन पहुंच चकुे हैं। यहां वह राज्यपाल को सीएम पद का इस्तीफा सौंपेंगे। 

2024-01-31 15:01 GMT

झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन

रांची में दिनभर चले सियासी हलचल के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल की बैठक में झारखंड का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है। 

2024-01-31 14:54 GMT

राजभवन पहुंचे जेएमएम के सभी विधायक

रांची में सीएम के आवास से निकली विधायकों से भरी तीन बसें राजभवन पहुंच चुकी हैं। जेएमएम के सभी विधायक यहां राज्यपाल से मिलने के लिए आ चुके हैं। 

2024-01-31 14:47 GMT

हेमंत सोरेन के आवास से विधायकों को लेकर निकली तीन बसें

रांची में सीएम आवास से जेएमएम के विधायकों तीन टूरिस्ट बस में सवार होकर राजभवन की ओर निकल चुके हैं। 

2024-01-31 14:32 GMT

हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी

सीएम सोरेन अगले 15 दिनों तक ईडी की गिरफ्त में रह सकते हैं। फिलहाल, ईडी अपने पूछताछ के अंतिम पड़ाव में हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले मामले को लेकर सवाल कर रही है।

2024-01-31 14:16 GMT

विधायकों का राज्यपाल से मिलने के समय में हुआ बदलाव

रांची में जेएमएम के विधायकों का राज्यपाल से मिलने के समय में परिवर्तन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, आज रात 9 से 9.30 के बीच राज्यपाल जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात करेंगे। 

2024-01-31 14:03 GMT

जेएमएम के विधायक राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

रांची में जेएमएम के विधायक आज शाम 7.50 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। 

2024-01-31 13:55 GMT

विधायकों को दूसरी जगह ले जाने में जुटी जेएमएम

झारखंड में सीएम सोरेन की गिरफ्तारी के खबरों के चलते झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने में जुट गई है।   

2024-01-31 13:23 GMT

कुछ देर बाद गिरफ्तार हो सकते हैं सीएम सोरेन

रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 6 घंटे पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। इसे देखते हुए सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, आईजी और डीआईजी भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं। 

Tags:    

Similar News