ईडी के घेरे में सोरेन: इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पेश किया सरकार बनाने का दावा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-31 10:04 GMT
Live Updates - Page 3
2024-01-31 13:12 GMT

रांची में इन स्थानों पर लगाई गई धारा 144

रांची में सीएम आवास, राजभवन और प्रवर्तन निदेशालय कार्यलय के बाहर 100 मीटर दायरे के तहत सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।  

2024-01-31 12:51 GMT

सीएम आवास पहुंचे डीसी

रांची में मुख्यमंत्री आवास के अंदर डीसी प्रवेश कर चुके हैं। वहीं, आवास के बाहर एसएसपी वाहन को स्टैंडबाय पर तैनात किया गया है। 

2024-01-31 12:44 GMT

राजभवन के बाहर हो रही गहमागहमी

रांची में राज्यभवन के बाहर हलचल तेज होती दिखाई दे रही है। भवन के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, पुलिसकर्मीयों को एक लाइन में खड़े हुए भी देखा जा सकता है।  

2024-01-31 12:39 GMT

निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन पर बोला हमला

झारखंड में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब सीएम को राज्यपाल महोदय की याद आने लगी है। 

2024-01-31 12:30 GMT

सीएम आवास पर पहुंची एक और बस

सीएम आवास में दो बसों के पहुंचने के बाद एक और बस भी प्रवेश कर चुकी हैं। जिसके चलते अब सीएम सोरेन के आवस पर कुल 3 बसें पहुंच चुकी हैं। 

2024-01-31 12:06 GMT

सीएम आवास में विधायकों को लेने पहुंची दो टूरिस्ट बस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जेएमएम पार्टी के विधायकों को लेने के लिए दो टूरिस्ट बस पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री जेएमएम  के विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इन दो टूरिस्ट बसों में ही पार्टी के सभी विधायकों को दूसरे स्थान पर भेजा जाएगा। 

2024-01-31 11:16 GMT

बन्ना गुप्ता बोले - राज्य में संवैधानिक शक्तियों का सही से इस्तेमाल करेंगे

राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईडी के खिलाफ हुई शिकायत को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम संवैधानिक शक्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे। राज्य में हो रही इन परिस्थितियों के खिलाफ हम डट कर सामना कर रहे हैं। हम लोकतांत्रिक मूल्य को हर हालात में बचाएंगे। प्रदेश की जनता ने बहुमत दिया है, हमारी सरकार जनता के हित के लिए अपने कर्तव्य का पालन करेगी। 

2024-01-31 10:42 GMT

हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

रांची के एक एसएसपी ने सीएम सोरेन को लेकर एक बात की पुष्टी की है। झारखंड के मुख्यमंत्री ने ई़डी अधिकारियों के विरोध में एससीएसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है। 

2024-01-31 10:33 GMT

झारखंड में दो डिप्टी सीएम बनने की अटकलें हुई तेज

ईडी की सीएम सोरेन से चल रही पूछताछ के बीच राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए जानें की अटकलें भी तेज हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि यदि कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाता है। तो, उनके साथ दो डिप्टी सीएम चुने जाएंगे। जिसमें आलमगीर आलम और चंपई सोरेन के नाम सबसे आगे हैं।  

2024-01-31 10:22 GMT

ढाई घंटे से ईडी सीएम सोरेन से कर रही पूछताछ

रांची के सीएम ऑफिस में दोपहर 1.15 बजे से ईडी की टीम पहुंच चुकी थी। जिसके बाद करीब ढाई घंटे से ईडी हेमंस सोरेन से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सीएम सोरेन से जमीन घोटाले केस को लेकर ईडी की टीम उनसे सवाल कर रही है। सीएम ऑफिस के बाहर भारी संख्या में ईडी के अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी पहुंचा। अब तक हेमंस सोरेन को ईडी की ओर से 10 बार समन भेजा जा चुका है।   

Tags:    

Similar News