ईडी के घेरे में सोरेन: इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन हुए गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पेश किया सरकार बनाने का दावा
रांची में इन स्थानों पर लगाई गई धारा 144
रांची में सीएम आवास, राजभवन और प्रवर्तन निदेशालय कार्यलय के बाहर 100 मीटर दायरे के तहत सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।
झारखंड | रांची में राजभवन, सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई। pic.twitter.com/D1L3upNyoT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
सीएम आवास पहुंचे डीसी
रांची में मुख्यमंत्री आवास के अंदर डीसी प्रवेश कर चुके हैं। वहीं, आवास के बाहर एसएसपी वाहन को स्टैंडबाय पर तैनात किया गया है।
राजभवन के बाहर हो रही गहमागहमी
रांची में राज्यभवन के बाहर हलचल तेज होती दिखाई दे रही है। भवन के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, पुलिसकर्मीयों को एक लाइन में खड़े हुए भी देखा जा सकता है।
निशिकांत दुबे ने सीएम सोरेन पर बोला हमला
झारखंड में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब सीएम को राज्यपाल महोदय की याद आने लगी है।
सीएम आवास पर पहुंची एक और बस
सीएम आवास में दो बसों के पहुंचने के बाद एक और बस भी प्रवेश कर चुकी हैं। जिसके चलते अब सीएम सोरेन के आवस पर कुल 3 बसें पहुंच चुकी हैं।
सीएम आवास में विधायकों को लेने पहुंची दो टूरिस्ट बस
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जेएमएम पार्टी के विधायकों को लेने के लिए दो टूरिस्ट बस पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री जेएमएम के विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इन दो टूरिस्ट बसों में ही पार्टी के सभी विधायकों को दूसरे स्थान पर भेजा जाएगा।
#WATCH रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/3AhgWb9uDN
बन्ना गुप्ता बोले - राज्य में संवैधानिक शक्तियों का सही से इस्तेमाल करेंगे
राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईडी के खिलाफ हुई शिकायत को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम संवैधानिक शक्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे। राज्य में हो रही इन परिस्थितियों के खिलाफ हम डट कर सामना कर रहे हैं। हम लोकतांत्रिक मूल्य को हर हालात में बचाएंगे। प्रदेश की जनता ने बहुमत दिया है, हमारी सरकार जनता के हित के लिए अपने कर्तव्य का पालन करेगी।
JHARKHAND BREAKING:
— Ankit Mayank (@mr_mayank) January 31, 2024
Jharkhand CM Hemant Soren filed an FIR against ED officials under SC/ST act for torturing him.
Now ED officials are likely to be arrested as soon as they enter the state.
This is how you give it back to Modi-Shah in their own style 🔥 pic.twitter.com/wstkxI5ZBR
हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
रांची के एक एसएसपी ने सीएम सोरेन को लेकर एक बात की पुष्टी की है। झारखंड के मुख्यमंत्री ने ई़डी अधिकारियों के विरोध में एससीएसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है।
झारखंड में दो डिप्टी सीएम बनने की अटकलें हुई तेज
ईडी की सीएम सोरेन से चल रही पूछताछ के बीच राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए जानें की अटकलें भी तेज हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि यदि कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाता है। तो, उनके साथ दो डिप्टी सीएम चुने जाएंगे। जिसमें आलमगीर आलम और चंपई सोरेन के नाम सबसे आगे हैं।
ढाई घंटे से ईडी सीएम सोरेन से कर रही पूछताछ
रांची के सीएम ऑफिस में दोपहर 1.15 बजे से ईडी की टीम पहुंच चुकी थी। जिसके बाद करीब ढाई घंटे से ईडी हेमंस सोरेन से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सीएम सोरेन से जमीन घोटाले केस को लेकर ईडी की टीम उनसे सवाल कर रही है। सीएम ऑफिस के बाहर भारी संख्या में ईडी के अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी पहुंचा। अब तक हेमंस सोरेन को ईडी की ओर से 10 बार समन भेजा जा चुका है।