जूक ने भारत में लॉन्च किया 100 वॉट का वायरलेस स्पीकर, जानें कीमत और खासियत
स्पीकर जूक ने भारत में लॉन्च किया 100 वॉट का वायरलेस स्पीकर, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Zoook (जूक) ने भारतीय बाजार में अपने नए स्पीकर ZOOOK Supernova को लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। जिसमें 8 इंच का वूफर मिलता है। इस स्पी कर के साथ में एक रिमोट भी दिया गया है, इसके अलावा स्पीकर में भी एनालॉग कंट्रोल भी मिलता है। जिसकी मदद से बास से लेकर वॉल्यूम तक सब कंट्रोल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि, इस ZOOOK Supernova में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 100W का आउटपुट दिया गया है। इसे टीवी, मोबाइल या लैपटॉप किसी भी गैजेट से कनेक्ट किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस स्पीकर के बार में...
ZOOOK Supernova
इसमें एक 32 इंच का टावर स्पीकर दिया गया है, जिसमें 8 इंच का वूफर दिया गया है। इसमें 4 इंच के अन्य दो स्पीकर भी शामिल हैं। स्पीकर के साथ कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ के अलावा यूएसबी पोर्ट दिया गया है, जो कि 32 जीबी तक के मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सपोर्ट करता है। इसमें Aux पोर्ट भी दिया गया है।
स्पीकर के साथ एक रिमोट भी मिलता है, जिसकी मदद से बास से लेकर वॉल्यूम तक सब कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्पीकर में इनबिल्ट एफएम रेडियो भी दिया गया है। स्पीकर में LED डिस्प्ले के साथ इनबिल्ट इक्विलाइजर, एनालॉग बास कंट्रोल, डीप बास मिलती है।