Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-24 10:31 GMT
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) के सब-ब्रांड Mi भारत में अपनी नई टीवी रेंज को लॉन्च किया है। जहां अब तक कंपनी को सस्ती टीवी के लिए जाना जाता है। वहीं अब Mi ने भारतीय बाजार में  सबसे महंगी 75 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च की है। यह Mi QLED TV Ultra HD HDR स्मार्ट एंड्राइड टीवी है, जिसकी कीमत 1,19,999 रुपए है। 

यह स्मार्ट टीवी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। इसकी बिक्री 27 अप्रैल को होगी। कितना खास है ये टीवी आइए जानते हैं, इसके बारे में सब कुछ...

Sony का पॉकेट AC गर्मी से दिलाएगा निजात, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Mi QLED TV Ultra HD HDR स्पेसिफिकेशन
Mi की यह 75 इंच स्मार्ट टीवी  UHD और HDR सपोर्ट के साथ आती है।इसमें दिया गया 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले 3840 x 2160 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। इसमें 3D के साथ गेमिंग के लिए शानदार पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है। HDR ब्राइट और डॉर्क एरिया की शानदार डिटेलिंग करता है।  इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो  97 फीसदी है।

इसमें Dolby Vision, HDR10+, HDR10, HLG जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। वहीं बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इस टीवी में 30W आउटपुट दिया गया है। यह Dolby Audio और DTS-HD फॉर्मेट का सपोर्ट करेगा। स्पीकर सिस्टम में दो Tweeters, दो फुल रेंज ड्राइवर, दो वूफर का सपोर्ट मिलेगा। 

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर

इसके अलावा एप डाउनलोड के लिए इसमें Google Play Store का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी Google Assistant सपोर्ट के साथ आएगी। यह एंड्राइड 10 बेस्ड स्मार्ट टीवी है, जो Stock Android TV इंटरफेस के साथ Xiaomi के PachWall यूजर इंटरफेस के साथ आएगा।स्मार्ट टीवी में 2GB रैम के साथ क्वाड-कोर 64-bit A55 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें  32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Tags:    

Similar News