टेक: Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च, सामने आए लीक फीचर्स

टेक: Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च, सामने आए लीक फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-25 06:10 GMT
टेक: Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च, सामने आए लीक फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo (विवो) जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लीक खबरों में इस फोन का नाम APEX 2020 (अपेक्स 2020) बताया जा रहा है। जो कि नई तकनीक से लैस है। बता दें कि APEX 2019 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जिसमें कोई बटन या पोर्ट नहीं दिया गया था। अब 2020 में इसके अपडेट वर्जन को मार्केट में उतारा जा सकता है। 

आपको बता दें कि इस फोन को लेकर बीते दिनों कई सारी लीक खबरें सामने आई थीं। जिसमें कहा गया था कि इसे कंपनी MWC 2020 में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि यह इवेंट कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल हो गया। ऐसे में इस फोन को कंपनी अब लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार APEX 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। 

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

संभावित और लीक स्पेसिफिकेशन
हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट weibo पर एक पोस्ट के जरिए Vivo ने घोषणा की है कि APEX 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस फोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी किसी तरह के इवेंट का आयोजन नहीं करेगी। रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया जाएगा। 

बात करें APEX 2020 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.45 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इस फोन में APEX 2019 में दिए गए प्रेशर सेंसिटिव ऑनस्क्रीन बटन दिए जाएंगे।

Sony ने लॉन्च किया Xperia L4, इसमें है वॉटरड्रॉप नॉच

फोन की लीक इमेज भी सामने आई है, जिसमें फोन के बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है। इसमें दो मेन सेंसर्स दिए गए हैं। फोन में पेरिस्कोप जूम लेंस वाला कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसमें 7.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News