आगामी स्मार्टफोन: Itel S25 Ultra में मिलेगा 50-मेगापिक्सल कैमरा, प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत हुई लीक

  • इस लाइनअप को लेकर ऑनलाइन जानकारी लीक हुई है
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी
  • फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-29 09:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईटेल (iTel) जल्द अपनी नई एस25 सीरीज (S25 Series) को लॉन्च कर ​सकती है। हाल ही में इस लाइनअप को लेकर ऑनलाइन जानकारी लीक हुई है। जिसमें कहा गया है कि, इस सीरीज में कुल दो मॉडल आईटेल एस25 (Itel S25) और आईटेल एस25 प्रो (S25 Ultra) शामिल होंगे। रिपोर्ट में Itel S25 Ultra के लीक हुए प्रमोशनल पोस्टर और फोन की कुछ हैंड्स-ऑन तस्वीरें शेयर की गई हैं।

इसके अलावा इस फोन की लीक कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि आगामी Itel S25 लाइनअप इस साल अप्रैल में लॉन्च की गई Itel S24 की सक्सेसर होगी। फिलहाल, जानते हैं S25 Ultra की लीक डिटेल के बारे में...

Itel S25 Ultra की लीक जानकारी

Pasionategeekz की रिपोर्ट के अनुसार, Itel S25 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। रिपोर्ट में शेयर किए गए प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि फोन में 6.78-इंच की स्क्रीन होगी।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिए जाने की बात कही गई है। इसमें दो 2-मेगापिक्सल सेंसर मिलेंगे। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की बात भी रिपोट में कही गई है। जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट मिलेगी।

इस आगामी फोन का रियर कैमरा सिस्टम का लेआउट सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा जैसा नजर आता है। Itel S25 Ultra की हैंड्स-ऑन लीक हुई तस्वीरों में फोन को डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ दिखाया गया है।

हैंडसेट में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। Itel S25 Ultra में 8GB फिजिकल रैम के साथ-साथ अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट मिल सकती है। हालांकि, इसके चिपसेट की जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News