अपकमिंग स्मार्टफोन: Xiaomi 15 Pro में प्रमुख स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टि, मिलेगा 5X पेरिस्कोप कैमरा और 6,100mAh की बैटरी

Xiaomi 15 Pro में प्रमुख स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टि, मिलेगा 5X पेरिस्कोप कैमरा और 6,100mAh की बैटरी
  • Xiaomi 15 Pro में 6,100mAh की बैटरी मिलेगी
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा
  • आगामी सीरीज में 2K माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 15 को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसके ​तहत कुल दो मॉडल चीनी बाजार में लाए जाएंगे। इनमें शाओमी 15 (Xiaomi 15) और शाओमी 15 प्रो (Xiaomi 15 Pro) शामिल होंगे। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि, इस लाइनअप में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन शामिल होंगे।

कंपनी ने लॉन्च से कंपनी ने Xiaomi 15 Pro को लेकर एक नया टीजर जारी किया है। जिसमें कंपनी के एक अधिकारी ने दोनों मॉडल के कई प्रमुख स्पे​सिफिकेशन की पुष्टि की है। आइए जानते हैं इस आगामी सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...

Xiaomi 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Xiaomi 15 सीरीज को लेकर कई पोस्ट किए गए हैं। इनमें से एक में बताया गया है कि, Xiaomi 15 Pro में 6,100mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि Xiaomi 14 Pro की तुलना में 38 प्रतिशत बेहतर है, जिसमें 4,880mAh की बैटरी क्षमता है।

इसके अलावा हैंडसेट में 2K माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 1.38 मिमी बेजेल्स और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ कस्टमाइज़्ड ल्यूमिनस M9 मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कहा गया है कि, लाइट-एमिटिंग मटेरियल कुल बिजली खपत को 10 प्रतिशत तक कम करता है।

टीजर में दोनों फोन में फिर से Leica ब्रांड का कैमरा सिस्टम मिलने की पुष्टि हुई है। Xiaomi 15 Pro मॉडल में 5X पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 10X लॉसलेस जूम फीचर मिलेगा। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro दोनों ही कंपनी की हाइपरकोर तकनीक के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएंगे।

Created On :   28 Oct 2024 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story