न्यू स्मार्टफोन: Poco C75 में मिलता है मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट और 5,160mAh बैटरी, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.88 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी
  • यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है
  • ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में उपलब्ध है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-28 06:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने हाल ही में अपने लेटेस्ट हैंडसेट सी75 (C75) को लॉन्च किया है। यह एक किफायती फोन है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट और 5,160mAh बैटरी और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 पर चलता है और इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। Poco C75 ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

ग्लोबल मार्केट में Poco C75 की कीमत $109 (लगभग 9,170 रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके 6GB रैम+ 128GB) स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग $129 (लगभग 10,900 रुपए) है। Poco ने X पर पोस्ट में कहा गया है कि ये 'अर्ली बर्ड' कीमतें हैं। इसका सीधा मतलब यह​ कि, कंपनी द्वारा बाद में इन्हें संशोधित किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन...

Poco C75 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 720x1,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इसमें एक अन्य असिस्टेंट लेंस भी दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Poco C75 एक डुअल-सिम (नैनो+नैनो) स्मार्टफोन है जो Android 14-आधारित HyperOS पर चलता है, Xiaomi का कस्टम इंटरफेस जिसने MIUI 14 को सफल बनाया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक के हेलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि, पावर के लिए इस फोन में 18W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी है, लेकिन फोन चार्जर के साथ नहीं आता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। यह एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।

Tags:    

Similar News