टैबलेट पर डिस्काउंट: OnePlus Pad 2 की कीमत में लिमिटेड टाइम के लिए हुई कटौती, जानिए क्या है ऑफर

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है
  • इस टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी मिलती है
  • 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-05 05:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने इस साल जुलाई में अपने नए टैबलेट वनप्लस पैड 2 (OnePlus Pad 2) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 3K रेजोल्यूशन और 9,510mAh की बैटरी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। वहीं अब कंपनी ने सीमित समय के लिए इसकी कीमत में कटौती की है।

बता दें कि, यह टैबलेट सिर्फ एक ही कलर निंबस ग्रे में उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प मिलता है। आइए जानते हैं ऑफर और स्पेसिफकेशन...

OnePlus Pad 2 की कीमत और ऑफर

भारत में वनप्लस पैड 2 को भारत में 8GB+ 128GB विकल्प के लिए 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 6 नवंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होने वाले लिमिटेड टाइम डिस्काउंट के दौरान इसे 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट को 42,999 रुपए की जगह 40,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस डील के साथ यह टैबलेट अमेजन के साथ-साथ वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसके अलावा ICICI, RBL और कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक डिस्काउंट वाली कीमत पर 3,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। साथ ही 4,555 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाले नौ महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प पा सकते हैं। खरीदार 5,000 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Pad 2 की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 3K (2,120x3,000 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.40 प्रतिशत है और इसमें 900 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट है।

फोटोग्राफी के लिए पैड 2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। ऑप्टिक्स के लिए, वनप्लस इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं।वनप्लस पैड 2 ऑक्सीजनओएस 14 के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट में 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसे पावर देने के लिए 9,510mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 67W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News