स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M51 की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M51 की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने बीते दिनों भारत में अपना नया हैंडसेट Galaxy M51 (गैलेक्सी एम51) लॉन्च किया है। इस फोन की पहली बिक्री आज से शुरू होने जा रही है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Samsung की वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकता है।
बता दें कि इस फोन की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी है, इस पावरफुल बैटरी के साथ आने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। यह 25वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Galaxy Note 20 पर पाएं 15,000 रुपए का भारी डिस्काउंट
कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy M51 की शुरुआती कीमत 24,999 रुपए है। यह कीमत इसमें 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है।
Samsung Galaxy M51 के साथ इंट्रोड्यूसरी ऑफर भी पेश किया गया है। यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह डिस्काउंट HDFC कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध होगा। इसका लाभ 18 सितंबर से 20 सितंबर तक उठाया जा सकता है।
Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED+ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह पंचहोल डिजाइन के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Apple iPad Air भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 25 वॉट का चार्जर आपको फोन के बॉक्स में ही मिलेगा।