आगामी स्मार्टफोन: Honor Magic 7 Lite को गूगल प्ले कंसोल पर किया स्पॉट, जानिए कब होगा लॉन्च

  • मॉडल नंबर HNBRP-Q1 के साथ लिस्ट किया गया है
  • Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है
  • Honor X9c का रीमॉडेल वर्जन हो सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-09 06:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपने लेटेस्ट हैंडसेट मैजिक 7 लाइट (Magic 7 Lite) को लॉन्च कर सकती है। इसे हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर किया स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि, बीते 30 अक्टूबर को चीन में Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro को लॉन्च किया गया था और जल्द ही वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने की पुष्टि की गई है। फिलहाल, जानते हैं Honor Magic 7 Lite से जुड़ी अपडेट...

Honor Magic 7 Lite हुआ स्पॉट

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मैजिक 7 लाइट को मॉडल नंबर HNBRP-Q1 के साथ Google Play सपोर्टेड डिवाइस और Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया है। मॉडल नंबर से पता चलता है कि, यह आगामी फोन Honor X9c का रीमॉडेल वर्जन हो सकता है, जिसे हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था।

प्ले कंसोल पर Honor Magic 7 Lite के फ्रंट पैनल की तस्वीर को देखने पर यह बिल्कुल Honor X9c के समान नजर आता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह रीब्रांड वर्जन हो सकता है। इसमें पतले बेजेल्स और ऊपर की तरफ डुअल पंच-होल कटआउट दिया गया है।

लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Magic 7 Lite में इसमें फुल-HD+ (1,224 x 2,700 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। यह Android 14-आधारित MagicOS 8.0 स्किन पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ एड्रेनो 619 GPU और 12GB रैम मिलेगी।

Honor X9c के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, Honor X9c में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करती है और इसमें 4,000 निट्स की ब्राइटनेस है। इसमें 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है।

फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर और धूल और 360 डिग्री वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M-रेटेड बिल्ड है। इसमें 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,600mAh की बैटरी है।

Tags:    

Similar News