Redmi Note 10 Pro Max भारत में हुआ लॉन्च, जानें और फीचर्स

Redmi Note 10 Pro Max भारत में हुआ लॉन्च, जानें और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-04 10:08 GMT
Redmi Note 10 Pro Max भारत में हुआ लॉन्च, जानें और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Redmi (रेडमी) ने भारत में Note 10 (नोट 10 सीरीज) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत एक साथ तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है। इनमें Redmi Note 10, Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल हैं। तीनों में सबसे पावरफुल कैमरा और फीचर्स के साथ आने वाला फोन Note 10 Pro है, जिसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

फोन की पहली सेल 18 मार्च को शुरू होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन विंटेज ब्रांज, ग्लैसियल ब्लू और डॉर्क नाइट में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Lumiford GoMusic BT12 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और ऑफर्स
बात करें कीमत की तो इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए जबकि 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। 

फोन को icici बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं जियो ग्राहकों को  349 रुपए के रिचार्ज पर 10,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।  

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 
डिस्प्ले

Redmi Note 10 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि पंचहोल डिजाइन के साथ आती है। यह डिस्प्ले जो कि 2400/1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह HDR 10 सपोर्ट के साथ आती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

Realme 8 Pro में मिलेगा 3x मोड के साथ 108 मेगापिक्सल कैमरा

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका मैन कैमरा नाइट मोड2.0, VLOG मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड के साथ दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ स्टोरेज/ रैम/ प्रोसेसर 
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेतहर परफोर्मेंस के लिए इसमें 
8GB LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 618 GUP का सपोर्ट मिलेगा। 

बैटरी और सुरक्षा
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीं सुरक्षा के लिए 
इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, डबल टैप जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है।

Tags:    

Similar News