Realme X7 5G भारत में हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Realme X7 5G भारत में हुआ लाॅन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने भारत में नई सीरीज X7 (एक्स 7) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो 5G स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। इनमें Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G शामिल हैं। X7 5G की सेल 12 फरवरी को होगी। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.Com और ई-काॅमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Realme X7 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम+ 128Gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।जबकि 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।
Nokia ने लॉन्च किया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600
Realme स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Realme X7 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno5 Pro+ 5G स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इसमें 50W सुपरडार्ट सपोर्ट के साथ 4,310mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सुपर लाइनर स्टीरियो दिए गए हैं।