Oppo A55 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी
Oppo A55 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने A-सीरीज का नया हैंडसेट Oppo A55 5G (ओप्पो ए55 5जी) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे Brisk ब्लू और Rhythm ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बात करें कीमत की तो इसे 1599 चीनी युआन करीब 18,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत सहित अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में काई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...
WhatsApp में जल्द मिलेगा ये शानदार फीचर, कई गुना बढ़ जाएगा चैटिंग का मजा
Oppo A55 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1600x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
LG ने भारत में लॉन्च किया बजट फोन K42, जानें क्या है कीमत
रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
Oppo A55 स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh क बैटरी दी गई है, जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।