Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-13 07:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी ने बीते दिनों Nokia 5.4 और Nokia 3.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने Nokia Power Earbuds Lite (नोकिया पावर इयरबड्स लाइट) को भी बाजार में उतारा था। इनमें से Nokia 3.4 और इयरबड्स की प्री-बुकिंग Nokia.com पर शुरू हो गई है। 

बता दें कि Nokia 3.4 को 4GBरैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। यह फोन चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं इयरबड्स की कीमत 3,500 है। जो कि स्नो और चारकोल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस इयरफोन भारत में हुआ लॉन्च

ऑफर्स
यदि आप Nokia 3.4 और Nokia Power Earbuds Lite को एक साथ खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको 1600 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर 19 फरवरी तक मानय होगा। इसके अलावा जियो ग्राहकों को Nokia 3.4 की खरीदी पर 4000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। 

Nokia 3.4 हुआ लॉन्च स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1560 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Nokia 3.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है, जिसे भी भविष्य में एंड्रॉयड 11 अपडेट मिल सकता है। 

Realme ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन V11

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंंट कैमरा दिया गया हे, जो कि होल-पंच कटआउट डिजाइन के साथ दिया गया है। 

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकप के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Tags:    

Similar News