Mi Note 10 Pro भारत में अगले साल होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Mi Note 10 Pro भारत में अगले साल होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi का 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 Pro इस साल स्पेन में में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन को नए साल की शुरुआत में पेश करेगी। हालांकि इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके कहा था कि कंपनी भारत में जल्द ही 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन लाने वाली है।
संभावित कीमत
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने के बाद इस फोन की कीमत 50,000 से 55,000 रुपए के बीच कीमत होगी। स्पेन में इसकी बिक्री शुरु हो चुकी है और यह फोन ग्लेशियक व्हाइट, ग्रीन व मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Mi Note 10 Pro स्पेसिफिकेशन
ग्लोबल मार्केट में Mi Note 10 Pro में 6.47 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले डॉट ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें पेंटा (पांच) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीं 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज व 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।
पावर के लिए इस फोन में 5,260mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।