iPhone x का सबसे अनोखा फीचर, चेहरे के एक्सप्रेशन के जरिए बनाए emoji
iPhone x का सबसे अनोखा फीचर, चेहरे के एक्सप्रेशन के जरिए बनाए emoji
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple का iPhone X आखिरकार बाजार में आ गया है। इस फोन से सितंबर में परदा उठ गया था और 3 नवंबर को यह 50 से ज्यादा स्टोर्स में रिलीज हुआ। एप्पल के इस खास फोन में कई नए फीचर हैं। यह कंपनी का पहला फोन है जो OLED डिस्प्ले, फेसआईडी, वायरलेस चार्जिंग के साथ आ रहा है। इसके अलावा आईफोन X में इमोजी फीचर भी है जो लॉन्च के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कम्पनी का कहना है कि इमोजी एक ऐसा ऐनिमेटेड रियल टाइम मैसेंजर है जिसका इस्तेमाल कर यूजर अपनी आवाज के साथ अपने चेहरे के एक्सप्रेशन दिखा सकते हैं।
फिलहाल एप्पल ने 12 इमोजी दिए हैं जिनमें पूप, पांडा, पिग, रोबॉट और कुछ दूसरे शामिल हैं। आने वाले महीनों में इनकी संख्या और बढ़ जाएगी।
आईफोन X के ट्रूडेप्थ कैमरे की वजह से इमोजी तैयार हुए। यह कैमरा चेहरे की 50 से ज्यादा मांसपेशियों को पहचानकर उनका विश्लेषण करता है और फिर उन हाव-भावों को ऐनिमेट कर दर्जनभर इमोजी के तौर पर दिखाता है।
ये भी पढ़ें : आप यहां इंतजार कर रहे हैं, वहां 300 iPhone X से भरा ट्रक चोरी
यूजर्स को अपना इमोजी बनाने के लिए कुछ साधारण स्टेप फॉलो करने होंगे। अपना मेसेज ऐप खोलकर उसे टाइप करना शुरू करना होगा। उसके बाद उन्हें कैमरा बटन के बगल में बने बटन पर टैप करना होगा और वह इमोजी कैरक्टर चुनना होगा, जिसका वे इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके बाद उन्हें अपने आईफोन X में देखते रहना होगा और फ्रेम में अपना चेहरा लाना होगा। एक बार यह हो जाने के बाद यूजर को रिकॉर्डिंग शुरू करनी होगी। यह मैसेज सिर्फ 10 सेकंड का हो सकता है। यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उन्हें सिर्फ ऐरो बटन दबाकर इमोजी भेजना होगा।
इमोजी भेजने के लिए आपको आईफोन X की ज़रूरत पड़ेगी, लेकिन उन्हें रिसीव दूसरे फोनों पर भी किया जा सकता है। इमोजी किसी भी एप्पल iOS या Mac यूजर को भेजे जा सकते हैं। यानी उन्हें अधिकतर एप्पल यूजर रिसीव कर सकते हैं।