डोनाल्ड ट्रंप का दावा: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप, ईरान सरकार पर वेबसाइट हैक करने का किया दावा
- डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया ईरान पर बड़ा आरोप
- ईरान की सरकार ने वेबसाइट हैक की- ट्रंप
- माइक्रोसॉफ्ट ने दी पूर्व राष्ट्रपति को जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्रंप का दावा है कि ईरान सरकार ने उनकी चुनावी कौंपेन वेबसाइट हैक कर ली है। पूर्व राष्ट्रपति को माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने उनकी वेबसाइट हैक होने की जानकारी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की सरकार पर यह आरोप सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाया है। उन्होंने कहा, “हमें अभी-अभी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि हमारी कई वेबसाइटों में से एक को ईरानी सरकार ने हैक कर लिया है। ऐसा करना कभी भी अच्छा नहीं होता, वह केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने में सक्षम थे, लेकिन फिर भी, उन्हें इस तरह का कुछ भी नहीं करना चाहिए।”
यह भी पढ़े -अमेरिकी कोर्ट ने फिर शुरू की ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मामले की सुनवाई
हमारी सरकार कमजोर है- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उसकी सरकार कभी कमजोर है इसलिए ईरान समेत अन्य देश कुछ भी करने से नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा- “ईरान और अन्य देश कुछ भी करने से नहीं रुकेंगे, क्योंकि हमारी सरकार कमज़ोर और अप्रभावी है, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं रहेगा। ईरान को यह एहसास नहीं है कि मैं दुनिया को एक बेहतर और सुरक्षित जगह बनाऊंगा, और यह उनके लिए भी अच्छा है।”
ट्रंप देंगे एलन मस्क को इंटरव्यू
बता दें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेसला कार कंपनी के सीईओ एलन मस्क को इंटरव्यू देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, सोमवार की रात मैं एलन मस्क के साथ एक इंटरव्यू करूंगा। हालांकि, एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इंडरव्यू से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है। ट्रंप का ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है।
ट्विटर से बैन हुए थे ट्रंप
मालूम हो कि, डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी 2021 में ट्विटर से बैन कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हेंने खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। हालांकि, एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्रंप का अकाउंट बहाल किया गया था। बता दें, एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था।