Fake News: खून से लथपथ महिला की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल
Fake News: खून से लथपथ महिला की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फोटो में महिला खून से लथपथ नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि महिला कश्मीर की है। फेसबुक पर इसे Kaleem Ullah Khan ने शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, "जहां यज़ीद का लश्कर दिखाई देता है, वहां पे हमको बहत्तर दिखाई देता है। हमारी लाश किसी को नजर नहीं आती, हमारे हाथ का पत्थर दिखाई देता है। #savekashmir, इनके पोस्ट को 1 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।"
भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया दावा गलत है। पड़ताल में हमें Jafariyanews नाम की एक वेबसाइट मिली। वेबसाइट में हमें एक लेख मिला। लेख में वायरल हो रही तस्वीर भी है। आर्टिकल के मुताबिक, तस्वीर लेबनान में आशूरा (मुहर्रम का दसवां दिन) के जुलूस के समय की है। बता दे अशूरा मुस्लिमों में दुख का दिन होता है। इस न्यूज में कई तस्वीर है जिसमें लोग खून से सने हुए नजर आ रहे हैं।